वाराणसी
अग्रसेन सेवा संस्थान ने 63 कर्मचारियों में वितरित किये ऊनी वस्त्र

वाराणसी। अग्रसेन सेवा संस्थान ने अपने सेवा कार्यों की श्रृंखला को जारी रखते हुए हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल, बांसफाटक के 63 कर्मचारियों को ऊनी वस्त्र (इनर, गर्म लोअर, टोपी और स्वेटर) वितरित किए। यह सेवा कार्य संस्थान की गर्म वस्त्र वितरण की पांचवीं श्रृंखला का हिस्सा था, जिसमें समाज के जरूरतमंद वर्ग को सर्दियों में राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
संस्थान का लक्ष्य: जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना
कार्यक्रम में अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने कहा कि संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा, “संस्थान का हर कार्य वास्तविक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। आज के समय में प्राइवेट कर्मचारियों को विशेष सहायता की आवश्यकता होती है, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।”
हॉस्पिटल प्रबंधन ने जताया आभार
हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल के सचिव राजेंद्र मोहन शाह ने अग्रसेन सेवा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल को इस सेवा कार्य के लिए चुनना गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “आपकी यह पहल हमारे कर्मचारियों के लिए सर्दियों में बड़ी राहत लेकर आई है। हॉस्पिटल प्रबंधन इस सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहेगा।”
कर्मचारियों में दिखी खुशी
गर्म ऊनी वस्त्र पाकर हॉस्पिटल के कर्मचारी बेहद उत्साहित और प्रसन्न नजर आए। इस पहल ने उन्हें सर्दी से बचाव के साथ-साथ अपने प्रति संस्थान की संवेदनशीलता का अहसास भी कराया।
कार्यक्रम में अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले), प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल (गिरिराज), उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, बल्लभ अग्रवाल (चंपालाल), काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग के मंत्री गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ स्टोर्स), कृष्ण शरण अग्रवाल (कन्हैया जी), अश्वनी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल (राजा दरवाजा), इंदु भूषण जैन (बाटू भैया), द्वारिका जी, हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल के प्रबंध समिति के सचिव राजेंद्र मोहन शाह, नरेंद्र भुरारिया, विनोद खटोङ, सतीश सेठ, सचिन अग्रवाल और अन्य प्रमुख सदस्यों ने हिस्सा लिया।
समाजसेवा का प्रतीक बनी अग्रसेन सेवा संस्थान
अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य समाज के लिए एक मिसाल बन रहे हैं। जरूरतमंदों को समय पर सहायता प्रदान करने की इनकी पहल ने जनमानस के बीच सकारात्मक छवि बनाई है।