मऊ
वृक्षारोपण में विभागों की लापरवाही, जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण और गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सहायक प्रभागीय वानिकीय अधिकारी रवी मोहन कटिहार ने वृक्षारोपण की जियो टैगिंग की स्थिति पर प्रकाश डाला और बताया कि उच्च शिक्षा, नगर विकास, जल शक्ति और बेसिक शिक्षा विभाग इसमें पीछे हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस, श्रम, कृषि, पर्यावरण और ग्राम्य विकास विभाग ने वृक्षारोपण में 100% सफलता हासिल की है।
जिलाधिकारी ने इस प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द जियो टैगिंग और वृक्षारोपण की सफलता रिपोर्ट संबंधित जानकारी के साथ उपलब्ध कराएं।
गंगा समिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे सरयू और तमसा नदियों के आसपास ठोस और द्रव्य अपशिष्ट को न फैलने देने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
साथ ही जिला कृषि अधिकारी को नदियों के किनारे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में स्थित तालाबों के संरक्षण और उनमें मखाना, सिंघाड़ा जैसी खेती और मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात की।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि नदियों को स्वच्छ रखने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और जन-मानस के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। बैठक में जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, जिला कृषि अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।