सोनभद्र
तहसीलदार की गाड़ी से टक्कर, बाइक सवार घायल
सोनभद्र। ओबरा तहसील के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना सुबह लगभग 10:30 बजे हुई जब तहसीलदार सुशील कुमार अपनी गाड़ी से बग्गानाला की ओर जा रहे थे। इस दौरान बिल्ली चढ़ाई के पास बाइक सवार पवन यादव ने मुख्य मार्ग से खदान जाने वाले रास्ते पर अपनी बाइक मोड़ दी जिससे पीछे आ रही सरकारी गाड़ी से उसे टक्कर लग गई और वह सड़क पर गिर पड़ा।
गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने बाइक को किनारे किया लेकिन तहसीलदार ने घायल युवक से उसकी स्थिति पूछने की जरूरत नहीं समझी और हूटर बजाते हुए गाड़ी को आगे बढ़ा लिया। इस हादसे में युवक को हल्की चोटें आईं और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने तहसीलदार के व्यवहार की निंदा की।इस घटना के संबंध में तहसीलदार से जानकारी प्राप्त करने के लिए कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
