Connect with us

मऊ

बेलौली धाम में गुलाब बगीचा, मंदिर को मिलेगा नया स्वरूप

Published

on

मऊ (जयदेश)। दोहरीघाट के सोनबरसा स्थित बेलौली धाम के श्री लक्ष्मण जी मंदिर प्रांगण में अब गुलाब की महक से वातावरण और भी महकने वाला है। जिला गंगा समिति और हेमंत यादव फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से यहां गुलाब का एक सुंदर बगीचा तैयार किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य न केवल मंदिर परिसर की सुंदरता बढ़ाना है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश भी देना है।

गुलाब के बगीचे से न केवल वातावरण में ताजगी आएगी बल्कि यह आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव भी कराएगा। जिला गंगा समिति के परियोजना अधिकारी ने कहा कि इस पहल से हमारी परंपराओं और प्रकृति के प्रति सम्मान को प्रदर्शित किया जा रहा है।हेमंत यादव फाउंडेशन की जिला समन्वयक श्रीमती रीना यादव ने ग्रामवासियों और महात्माओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही एक वृक्षारोपण और मृदा दान मुहिम चलाई जाएगी जिसके तहत मंदिर परिसर के गड्ढों को भरकर उसे और भी सुंदर बनाया जाएगा।

श्री लक्ष्मण मंदिर के महात्मा महर्षि मोहन दास जी ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज को स्वच्छता, हरियाली और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने का एक बेहतरीन प्रयास है।

इस बगीचे से न केवल धार्मिक स्थलों का महत्व बढ़ेगा, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी उत्पन्न करेगा। इस अवसर पर महंत बद्रीनाथ दास जी, मनीराम दास, ओम प्रकाश दास, शिव, रितेश यादव, विजय, धीरज यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page