आजमगढ़
फार्मर रजिस्ट्री के धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जाहिर की नखुशी
आजमगढ़ (जयदेश)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फॉर्मर रजिस्ट्री के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में फॉर्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए इसे सुधारने के लिए निर्देश जारी किए गए। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने तहसील क्षेत्र में लेखपालों को ग्राम आवंटित कर प्रतिदिन प्रति लेखपाल कम से कम 10 फॉर्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
साथ ही जन सेवा केंद्र संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री कराने को कहा गया। कृषि विभाग के कर्मचारियों को अपने क्षेत्र के कम से कम 10 किसानों की रजिस्ट्री सीएससी केंद्र या सेल्फ मोड के माध्यम से करवाने का निर्देश दिया गया और उन्हें ग्राम पंचायत में फॉर्मर रजिस्ट्री के महत्व का प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
खंड विकास अधिकारियों और जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम सभा के माध्यम से मुनादी करवाने और पंचायत सहायकों की मदद से रजिस्ट्री का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जनपद के सीएससी जिला प्रबंधक को प्रत्येक जन सेवा केंद्र से प्रतिदिन न्यूनतम 10 फॉर्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित कराने को कहा गया। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया गया कि वे सीएससी के माध्यम से बनी रजिस्ट्री की दैनिक सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं और तहसीलवार संचालित केंद्रों की सूची संबंधित उप जिलाधिकारियों को भेजें ताकि समीक्षा की जा सके और कार्य में तेजी लाई जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, समस्त एसडीएम/तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, डीपीआरओ, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (सीएससी) उपस्थित रहे।
