मऊ
मिशन शक्ति: छात्राओं को साइबर सुरक्षा की जागरूकता
मऊ। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत एंटीरोमियो पुलिस टीम ने रानीपुर (मऊ) के ग्राम चकिया, फतेहपुर और रानीपुर में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को नारी शक्ति और नारी स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया। टीम ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में जानकारी दी।

इसके अलावा टीम ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं जैसे कन्या सुमंगल योजना, मातृ वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, और सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी बताया।साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
टीम ने साइबर अपराध की घटनाओं, उनके होने के तरीकों, और इस स्थिति में प्राथमिक कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर भी चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैसे अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगते हैं और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं।
एंड्रॉइड मोबाइल्स का उपयोग करके साइबर अपराध को बढ़ावा देने की जानकारी भी दी गई। साइबर फ्रॉड की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग के बारे में भी बताया गया।
इस अभियान में पुलिस टीम के सदस्य उ0नि0 यू0टी0 नूर आलम अंसारी, उ0नि0 यू0टी0 निशा त्रिपाठी, म0का0 शालिनी और म0का0 सविता मौर्या शामिल थे।
