Connect with us

मऊ

मऊ में खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Published

on

मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र स्थित बीएसआर के इंटर कॉलेज, रामनगर मोड़ में 1 से 2 जनवरी 2025 तक नेहरू युवा केंद्र द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़ और साइकिल रेस जैसे खेल शामिल थे। उद्घाटन समाजसेवी चंदन राय ने किया, जिन्होंने खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए।

बालिका कबड्डी में बीएसआर के इंटर कॉलेज की टीम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि खालिसा की टीम दूसरे स्थान पर रही। वॉलीबॉल में बीएसआर के इंटर कॉलेज ने प्रथम और बीएसआर के पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में अमित यादव पहले और आदित्य सिंह दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन में नेहा वर्मा ने प्रथम और आंचल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

साइकिल रेस में खुशी सिंह ने पहला और वंदना राय ने दूसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के दौरान बीएसआर के इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रवीण कुमार राय ने विजेताओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए।

जिला कबड्डी एसोसिएशन मऊ के सचिव अवनीश कुमार राय ने आयोजन में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। रेफरी के रूप में राजू यादव, अनुज यादव, चंदन कुमार, बदरे आलम और राजेश कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page