मऊ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से तीन परिवारों को मिली राहत

मऊ (जयदेश)। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत तीन बीमा धारकों की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों को 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर बीमा कवर मिलता है। बीमा धारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
पकवाइनर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शिवानंद सिंह ने बताया कि रसड़ा ब्रांच से जुड़े बीमा धारक बिंदु देवी, अभिषेक कुमार और कमला प्रसाद का निधन हो गया था।
बैंक की ओर से उनके परिजनों रमेश प्रसाद, सूरज कुमार और अक्षय कुमार को चेक सौंपे गए। यह चेक ब्रांच मैनेजर रविरंजन सिन्हा और शिवाकांत सिंह द्वारा प्रदान किए गए।
Continue Reading