मिर्ज़ापुर
मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला जारी
मिर्जापुर। नए साल के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब विंध्याचल में उमड़ पड़ा। 31 दिसंबर की रात से ही लाखों भक्त मां के दरबार में पहुंचने लगे। श्रद्धालु अपने और अपने परिवार की मंगलकामना के लिए कतारबद्ध होकर मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। गुरुवार को भी श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद थी।
मंदिर की भव्यता और नए कॉरिडोर ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने बताया कि पहले जहां सकरी गलियों से गुजरना मुश्किल होता था, वहीं अब सुगम और भव्य रास्तों के कारण मां के दर्शन सहज हो गए हैं। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर विशेष अनुभूति महसूस की और इसे अद्वितीय अनुभव बताया।
मां विंध्यवासिनी का दरबार अपनी धार्मिक महत्ता के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना पर मां हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं। नए साल की शुरुआत पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र रहा।