मऊ
घोसी में आगजनी से लाखों का नुकसान, मड़ई जलकर खाक
घोसी (मऊ)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौली के मिश्रौली में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। शॉर्ट सर्किट के कारण सूर्यभान यादव के मड़ई में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
घटना के समय सूर्यभान यादव अपने बच्चों के साथ मड़ई में सो रहे थे। रात करीब 9 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे निकली चिंगारियां मड़ई पर गिर गईं। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई और मड़ई में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर, 15 हज़ार रुपये नगद और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
आग की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। हालांकि आग इतनी भयानक थी कि उनकी मेहनत भी इसे पूरी तरह बुझाने में नाकाम रही।हादसे की सूचना के बावजूद बुधवार दोपहर 2 बजे तक तहसील प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची। पीड़ित परिवार अब प्रशासन की मदद की आस लगाए हुए है।
