मऊ
रानीपुर में नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन
आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
मऊ (जयदेश)। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री राम सोच यादव के नेतृत्व में रानीपुर ब्लॉक में ग्रामीण और महिला कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पात्र लोगों को आवास नहीं मिल पा रहा है जबकि अपात्रों को यह आवास दिए जा रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि रानीपुर ब्लॉक में कर्मचारी और प्रधान की मिलीभगत से भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिला मंत्री राम सोच यादव ने यह भी बताया कि इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि केवल पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिल सके।
इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे जिनमें संजू, संगीता, कालिंदी, निशा, माया, कलावती, मुख़्तार राम, अंजू, मनीष, मंजेश सरोज और दिलीप समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।
