मऊ
जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों और अलाव का निरीक्षण
मऊ (जयदेश)। मऊ में मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देशन में शीतलहर से बचाव के लिए जनपद के सभी रैन बसेरों और अलाव जलाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वयं कोपागंज स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए यहां पर्याप्त बेड, कंबल, लाइट और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने कोपागंज में चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर से बचाव के लिए नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं और जो लोग बाहर सोते हुए पाए जाएं उन्हें निकटतम रैन बसेरे में भेजने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने रैन बसेरों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि वहां रहने वालों को कोई परेशानी न हो।
अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह ने जनपद मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल और रोडवेज बस अड्डे पर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यालय में जलाए जा रहे अलाव की व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। तहसील मुख्यालयों पर भी उप जिलाधिकारियों ने नगरीय क्षेत्रों में स्थापित रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
