गाजीपुर
गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक ने ई-ऑफिस प्रणाली का किया शुभारंभ

नववर्ष के अवसर पर गाजीपुर पुलिस ने प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल युग में ले जाते हुए ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया। वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा की निगरानी में इस प्रणाली का उद्घाटन किया।
इस पहल का उद्देश्य पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। ई-ऑफिस प्रणाली से अब गाजीपुर के सभी थानों और कार्यालयों में कामकाज को आधुनिक और सुगम बनाया जाएगा।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी
ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतुल कुमार सोनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, निरीक्षक गोपनीय सुरेश कुमार को Employee Management Data Manager (EMD Manager) का दायित्व सौंपा गया है। इस प्रणाली के तहत 76 यूजर आईडी, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) और ईमेल बनाए गए हैं, जिनमें पुलिस अधीक्षक से लेकर थानाध्यक्ष और शाखा प्रभारियों तक शामिल हैं।

सफल कार्यान्वयन के लिए विशेष योगदान
ई-ऑफिस को लागू करने में प्रधान लिपिक श्रीमती रिजवाना, प्रधान लेखा आनंद कुमार मिश्रा, सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भूषण सिंह भारती, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार सिंह और आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनके प्रयासों से यह प्रणाली न केवल पुलिस कार्यकुशलता में सुधार करेगी, बल्कि जनता के साथ संवाद को भी बेहतर बनाएगी।
प्रणाली का परिचालन
डेमो के तौर पर इस प्रणाली की शुरुआत थाना कोतवाली, गाजीपुर में की गई, जिसे सफलतापूर्वक लागू करने के बाद जनपद के सभी थानों और शाखाओं में इसे विस्तार दिया गया।
गाजीपुर पुलिस का यह कदम डिजिटल युग में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को उन्नत करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इससे पुलिस और जनता के बीच संवाद और कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।