गाजीपुर
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी : सीएमओ

ग्रीनमैन ने नववर्ष पर मुख्य चिकित्साधिकारी को भेंट किया पौधा
गाजीपुर। नववर्ष के अवसर पर ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील पांडेय को एलथोरियम का पौधा और भगवान श्रीराम की धार्मिक पुस्तक भेंट की। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं और हमें स्वच्छ हवा, ठंडी छाया और जीव-जंतुओं को आवास प्रदान करते हैं। साथ ही, यह प्रदूषण के खतरे को भी कम करते हैं।”
डॉ. पांडेय ने ग्रीनमैन के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और शासन द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण प्रोत्साहन कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण जागरूकता आज के समय की प्रेरणा का विषय है।
हरा-भरा भारत बनाने की दिशा में ग्रीनमैन की पहल
ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद लंबे समय से पौधे भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। वे छात्रों के जन्मदिन, विवाह और बेटी के जन्म जैसे विशेष अवसरों पर पौधे उपहार स्वरूप देते हैं। उनकी इस मुहिम से लोग हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
सम्मानों से नवाजे गए ग्रीनमैन
पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए ग्रीनमैन को कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है। इनमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा “हिंदी साहित्य शिरोमणि” और विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर से “विद्यासागर” उपाधि शामिल हैं।
इसके अलावा उन्हें “पर्यावरण प्रहरी सम्मान,” “अंतरराष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान,” “पूर्वांचल रत्न सम्मान,” और “अटल स्मृति सम्मान” जैसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने ग्रीनमैन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधे भेंट करने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर डॉ. शिशिर शैलेश, डॉ. आशीष कुमार, राघवेंद्र शेखर सिंह, अमित उपाध्याय, जिला प्रशासनिक अधिकारी पी.सी. चौहान समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।