मिर्ज़ापुर
कड़े मुकाबले के साथ बार असोसिएशन मड़िहान का चुनाव संपन्न
मिर्जापुर। बार असोसिएशन मड़िहान का चुनाव कड़े मुकाबले के बीच संपन्न हुआ। अधिवक्ता जंग बहादुर सिंह ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट राकेश कुमार पाण्डेय को हराकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पद संभाला।
महामंत्री पद पर एडवोकेट सुरेश कुमार यादव विजयी
महामंत्री पद की दौड़ में एडवोकेट सुरेश कुमार यादव ने एडवोकेट ओमप्रकाश दुबे को पराजित किया। इस मुकाबले को लेकर अधिवक्ताओं के बीच उत्साह का माहौल देखा गया।
अन्य पदाधिकारियों की सूची
उपाध्यक्ष: एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद गुप्ता
कनिष्ठ उपाध्यक्ष: एडवोकेट अनिल कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष: एडवोकेट सुरेंद्र नाथ सिंह
सभी पदाधिकारी कड़े मुकाबले के बाद विजयी घोषित किए गए।
अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई
चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं का हुजूम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने के लिए उमड़ पड़ा। अध्यक्ष बने जंग बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “अधिवक्ताओं के वेलफेयर के लिए कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं सभी को साथ लेकर बार असोसिएशन की बेहतरी के लिए काम करूंगा।”
चुनाव परिणामों के बाद बार असोसिएशन के सदस्यों में उत्साह का माहौल है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अधिवक्ताओं को कई उम्मीदें हैं।