Uncategorized
मऊ में श्रीराम कथा का आयोजन 27 जनवरी से

मऊ के दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 27 जनवरी से श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंदिर में भक्तों की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। अयोध्या से पधारे मानस मर्मज्ञ राम मनोहर शास्त्री के मुखारविंद से कृष्णा चित्र मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक श्रीराम कथा सुनाई जाएगी।
इस मौके पर आयोजन की जिम्मेदारियां अभिषेक खंडेलवाल, संतोष अग्रवाल, पुनीत श्रीवास्तव, दिलीप पांडेय और छवि श्याम शर्मा समेत कई भक्तों को सौंपी गईं। डॉ. रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि सहादतपुरा स्थित केडिया हनुमान मंदिर से 151 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
यह यात्रा बैंड-बाजों और भजनों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा मंडप तक पहुंचेगी।इस बैठक में शिवधर यादव, अरुण मिश्र, आर.के. सिंह, और कपिल खंडेलवाल ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में विनोद गुप्ता, जय राम माली, धनेश कुमार, राहुल मद्धेशिया, सोनू मद्धेशिया, मारुति नंदन पांडेय, मनीष महाराज, दिव्यांशु पांडेय और महेंद्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे।