मऊ
शीतलहर के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट
13 रैन बसेरे और 80 स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव
मऊ। पिछले कुछ दिनों से बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी समेत राजस्व विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी रैन बसेरों और अलाव जलाने की व्यवस्था का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिले में कुल 13 रैन बसेरों की स्थापना की गई है जिनमें से तीन नगर पालिका परिषद क्षेत्र में और बाकी नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित हैं। नगर पालिका क्षेत्र में जिला अस्पताल, रोडवेज परिसर और ब्रह्म स्थान पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। वहीं, नगर पंचायतों में यह सुविधा नगर पंचायत कार्यालयों के पास उपलब्ध है।
इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल 80 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है जिसमें 29 ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थल शामिल हैं।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने रात में निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों और अलाव जलाने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति ठंड में बाहर न सोए।
ऐसी स्थिति में तत्काल उस व्यक्ति को नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ठंड से बचाव के उपायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। किसी भी चूक पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
