गाजीपुर
M2K पिज्जा पार्टनर रेस्टोरेंट का बहरियाबाद में भव्य शुभारंभ

गाजीपुर। जनपद के बहरियाबाद क्षेत्र के आस-पास के बाजारों में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जाड़े के मौसम को देखते हुए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा रहे हैं। रायपुर, हाजीपुर, पलिवार, प्यारेपुर, मिर्जापुर, सलेमपुर बघांई, चट्टी, उकराव चट्टी सहित बहरियाबाद बाजार में दुकानों पर ताजा पकवानों से भरपूर दुकानें सजने लगी हैं।
बहरियाबाद बाजार के सैदपुर रोड पर हाल ही में एम2के पिज्जा पार्टनर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। रेस्टोरेंट के मालिक सैफ अली ने इस रेस्टोरेंट का विधिवत शुभारंभ किया, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पिज्जा, बर्गर, पनीर रोल, चाऊमीन, तथा पेय पदार्थ की होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। क्षेत्र के लोग इस रेस्टोरेंट की सुविधा से बेहद खुश हैं।
इस अवसर पर बहरियाबाद के बीडीसी सदस्य रहमान इदरीसी उर्फ बेचू, मोहम्मद सारिक, पराग श्रीवास्तव, सत्येंद्र मौर्य, कन्हैया कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। नए रेस्टोरेंट के खुलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है, और लोग इन दुकानों पर पहुंचकर स्वादिष्ट खाने का आनंद उठा रहे हैं।