गाजीपुर
मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

गाजीपुर। जलालाबाद क्षेत्र स्थित मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में 25 स्टालों पर छात्रों ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें फासिल, रॉकेट, प्लास्टिक बॉटल ब्रिज, लेंस अलार्म, लेंस फ्यूल कार, पवन चक्की, रूम हीटर, सेव अर्थ, 3डी होलोग्राम, विंडो मिल, वॉटर हीटर आदि प्रमुख रहे। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता संदेश से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केवल शर्मा (उप प्रधानाचार्य, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज) और विशिष्ट अतिथियों राम सिहासन कुशवाहा व डॉ. हरिओम प्रताप यादव (डायट प्रवक्ता, सैदपुर) ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने मां सरस्वती, स्व. नरेंद्र मौर्य और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्रों के मॉडल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की बौद्धिक क्षमता विकसित होती है और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है, और हर छात्र को इस क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल करनी चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा, प्रबंधक सूरज मौर्य, उप प्रधानाचार्य राम नगीना यादव सहित मां शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज और डिग्री कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी यादव ने किया। अंत में प्रबंधक सूरज मौर्य ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।