गाजीपुर
नाली जाम से यातायात प्रभावित, स्थानीय जनता परेशान

नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय बाजार के शादियाबाद मोड़ पर वाराणसी-गाजीपुर मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि शादियाबाद तिराहे से शादियाबाद जाने वाली सड़क के दौरान सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान नाली जाम हो गई, जिससे घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है। इस स्थिति के कारण पैदल चलने वालों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि बाजार के लोग अपने घरों का गंदा पानी नाली में बहाते हैं, लेकिन जाम नाली के कारण सीवर का पानी सड़कों पर बहने लगा है। जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क पर गंदे पानी के चलते वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है और तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण लोगों के कपड़े भी गंदे हो जा रहे हैं। इसके अलावा, सड़क पर पानी बहने से दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जाम नाली को शीघ्र साफ कर उचित जलनिकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।