Connect with us

चन्दौली

चकिया में समन्वय बैठक : बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ ठोस पहल

Published

on

चंदौली। शनिवार को शिकारगंज क्षेत्र के मां वैष्णो मैरिज लॉन, चकिया में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान, जिला बाल संरक्षण इकाई चंदौली, AHTU और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश मौर्य ने की जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं और बच्चों का विकास तभी संभव है जब महिलाएं शिक्षित और जागरूक हों।

उन्होंने बाल श्रम और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि किसी पीड़ित परिवार को यदि विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह निशुल्क मदद के लिए तैयार हैं।

शिकारगंज के चौकी इंचार्ज यज्ञनारायण यादव ने बच्चों की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल करने की सलाह दी।

जिला बाल संरक्षण इकाई की सुपरवाइजर सोनी विश्वकर्मा ने बच्चों से संबंधित योजनाओं और हेल्पलाइन नंबर 1098 और महिला हेल्पलाइन नंबर 2090 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किशोरियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिनेश विश्वकर्मा ने बाल विवाह और बाल श्रम को समाप्त करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर ही समाज का स्थाई विकास संभव है।बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने समुदाय की समस्याओं को समझने के लिए इंटरफेस मीटिंग की और बाल विवाह तथा बाल श्रम मुक्त ब्लॉक बनाने का संकल्प लिया।

सुखराम सिंह शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश यादव ने बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग का वादा किया।कार्यक्रम का संचालन गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश ने दिया।

इस अवसर पर वनवासी समुदाय के महिला-पुरुष, युवा लीडर शुभम और रमेश, तथा संस्था से प्रीति, संजू, नारायण और मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page