Connect with us

गाजीपुर

असलहे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान जलालाबाद सरसेना बॉर्डर पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अवनीश पाण्डेय (20 वर्ष) पुत्र स्व. महेन्द्र पाण्डेय, निवासी ग्राम राजवाड़ी, थाना चौबेपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया।

अभियुक्त के खिलाफ थाना दुल्लहपुर में मु.अ.सं. 215/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव और उनके सहयोगी शामिल थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa