गाजीपुर
“अटल जी की जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में दें योगदान” : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

गाजीपुर में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सुशासन सप्ताह समारोह, छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
गाजीपुर। लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश में सुशासन विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस विशेष कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने अटल जी के सुशासन और सामाजिक विकास में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने देश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर किया। उन्होंने सुशासन शब्द पर भी जोर देते हुए कहा कि अटल जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले 9 छात्रों को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इन छात्रों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम अटल जी की जयंती और स्व0 पं मदन मोहन मालवीय जी के जन्मदिवस को भी याद कर रहे हैं। उन्होंने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कोशिशों से ही भारत-पाकिस्तान शांति समझौता हुआ और उनकी अगुवाई में पोखरण में परमाणु परीक्षण भी किए गए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न स्कूली प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में रिद्धि अग्रहरी (रानी दुर्गावती बालिका कॉलेज, महुआबाग) को प्रथम, शिक्षा यादव (लूर्डस कॉन्वेंट बालिका कॉलेज) को द्वितीय और ऋषभ यादव (अष्ट शहीद इण्टर कॉलेज, मोहम्मदाबाद) को तृतीय स्थान मिला, जिन्हें क्रमशः 5,000, 3,000 और 2,000 रुपए के चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बातचीत प्रतियोगिता में अंजली वर्मा (रानी दुर्गावती पीजी कॉलेज, महुआबाग) प्रथम, सन्हया राजभर (शहीद स्मारक पीजी कॉलेज, कासिमाबाद) द्वितीय, और अमृता राय (शहीद स्मारक पीजी कॉलेज) तृतीय स्थान पर रहीं, जिन्हें क्रमशः 10,000, 5,000 और 2,500 रुपए के चेक प्रदान किए गए।
एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में खुशी सिंह (राजकीय महिला पीजी कॉलेज, महुआबाग) प्रथम, सीमा राय (राजकीय महिला पीजी कॉलेज, महुआबाग) द्वितीय, और अंजली यादव (श्री नृसिंह इंटर कॉलेज, मोहनपुरा) तृतीय स्थान पर रहीं, जिन्हें 10,000, 5,000 और 2,500 रुपए के चेक और प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीसी मनरेगा, महुआबाग महिला पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित यादव संयोजक, सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकगण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।