गाजीपुर
गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक ने स्वाट कार्यालय का किया उद्घाटन

अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पं. मदन मोहन मालवीय को दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। रिजर्व पुलिस लाइन, गाजीपुर में बुधवार को स्वाट कार्यालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर की। इसके बाद उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वाट कार्यालय का संचालन अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों और मूल्यों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, स्वाट टीम प्रभारी, सर्विलांस सेल प्रभारी और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।