जौनपुर
पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर गिरफ्तार
एक आरोपी फरार, गिरफ्तार तस्कर पर दर्ज हैं कई मुकदमे
जौनपुर के मछलीशहर और सुजानगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात गो तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से एक बाइक, 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। घायल तस्कर को प्राथमिक उपचार के लिए मछलीशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र मैनुद्दीन निवासी लमहन, थाना महराजगंज के रूप में हुई है। आरिफ पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका तस्करों को
मछलीशहर और सुजानगंज पुलिस की टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सुजानगंज रोड पर पराहित गेट के पास दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे गाड़ी मोड़कर भागने लगे।
पुलिस ने पीछा करते हुए मुस्तफाबाद के पास घेराबंदी की। घिरता देख तस्करों ने भागने की कोशिश में अपनी बाइक पुलिया से टकरा दी और फिर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर त्रिवेणी सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट को लगी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरिफ के पैर में लगी।
घटना के बाद पुलिस ने घायल तस्कर आरिफ को दबोच लिया। उसका साथी सुफियान पुत्र मैनुद्दीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरिफ और सुफियान दोनों कुख्यात गो तस्कर हैं और आरिफ पर पवारा, जफराबाद और महराजगंज थानों में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ के दौरान कार्रवाई करने वाली टीम में मछलीशहर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, सुजानगंज थानाध्यक्ष राजीव मल्ल, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी कर रही है।