जौनपुर
दो लाख की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी
शाहगंज (जौनपुर)। खुटहन थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित अनिल यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे फोन पर धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की गई।
खानपुर गांव के रहने वाले अनिल यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने अपना नाम अजय यादव बताया, जो बदलापुर क्षेत्र के बड़ेरी गांव का निवासी है। आरोपी ने दो लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत मिलने पर खुटहन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। अनिल यादव ने कहा, “यह घटना मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी भयावह है। पुलिस से मेरी अपील है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि हमें सुरक्षा मिल सके।”
थाना खुटहन के प्रभारी ने बताया कि, “शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।” जांच और कार्रवाई के बाद ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।