Connect with us

चन्दौली

सिंह पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य और संस्कृति का अनूठा संगम

Published

on

चंदौली के धानापुर स्थित सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 दिसंबर 2024 को ‘देश का प्राकृतिक परीक्षण’ अभियान के तहत एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह अभियान भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित है।

इस मौके पर जीवक आयुर्वेद मेडिकल एंड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, कमलापुर अकौना, चंदौली की टीम ने महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं का प्राकृतिक परीक्षण किया। डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. उमेश भारती और डॉ. अमित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े टिप्स भी दिए।

इस कार्यक्रम से करीब 125 लोगों ने लाभ उठाया।महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी’ के जन्मदिवस पर भाषण प्रतियोगिता और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में उत्कर्ष सिंह, अर्चना और पिंकू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, काव्य पाठ प्रतियोगिता में अर्चना, सत्यप्रकाश और शिवाजी विजेता रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. सरोज कुमार पांडेय, डॉ. प्रवीष भारती और डॉ. प्रवेश कुमार शामिल थे।

सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत कामता प्रसाद विद्यार्थी सांस्कृतिक क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर की मुस्कान ने प्रथम, पंचम सेमेस्टर की आराधना ने द्वितीय और बीए प्रथम सेमेस्टर की अंजनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता डॉ. लल्लन भारती के निर्देशन में आयोजित हुई।

निर्णायक मंडल में डॉ. सरोज कुमार पांडेय, डॉ. संदीप कुमार यादव और डॉ. प्रवेश कुमार शामिल रहे।प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुभाष राम ने विजेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। सभी विजेता 21 दिसंबर 2024 को पंडित कमलापति राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page