जौनपुर
पहली पत्नी के होते हुए पति ने की दूसरी शादी

महिला ने दी आत्महत्या की धमकी
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर वार्ड नंबर चार में एक व्यक्ति द्वारा पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति पहले ही रीति-रिवाज से विवाह कर चुका था और उसके दो बच्चे भी हैं। बावजूद इसके, उसने दूसरी महिला से प्रेम संबंध स्थापित कर चोरी-छिपे शादी कर ली।
जब इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी के मायके वालों को हुई, तो उन्होंने उसके घर पहुंचकर हंगामा किया। पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी व्यथा साझा की। वीडियो में उसने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगी। महिला ने यह भी सवाल उठाया कि क्या हर बार केवल पुरुष ही सही होते हैं और महिलाओं को ही दोषी ठहराया जाता है।
महिला का कहना है कि उसके पति ने न तो उसे तलाक दिया है और न ही अब उसे अपने साथ रखना चाहता है। इस पूरे प्रकरण में पहली पत्नी और उसके घर वालों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।