अपराध
यातायात पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता, दो आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन तिराहे पर मोटरसाइकिल सवार नशे की हालत में गिरने पर यातायात पुलिस कर्मी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया। आरोपियों ने यातायात कर्मी के साथ गाली-गलौज की मना करने पर हाथापाई की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस मामले में हेड कांस्टेबल यातायात के तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 697/2024 धारा 131, 132, 352 बी.एन.एस. के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रिंस सिंह (पुत्र रणविजय बहादुर सिंह, निवासी मेंदनीपुर, थाना सुहवल, गाजीपुर) और रजनीश सिंह (पुत्र मनमोहन सिंह, निवासी युवराजपुर, थाना सुहवल, गाजीपुर) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
