वाराणसी
विधानसभा घेराव से पहले कैंट स्टेशन पर गिरफ्तार हुये कांग्रेस कार्यकर्ता
“कांग्रेस जनता के मुद्दे को लेकर संघर्ष करती रहेगी” : अजय राय
वाराणसी। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों-मजदूरों के शोषण के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लखनऊ विधानसभा घेराव का ऐलान किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में इस आंदोलन के तहत महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वाराणसी के कैट स्टेशन से लखनऊ रवाना हो रहे थे।
हालांकि, पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर कार्यकर्ताओं को स्टेशन पर ही रोक दिया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उन्हें लखनऊ जाने से रोकने का प्रयास किया। विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ता स्टेशन पर जमीन पर बैठ गए।
इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बाद में, पुलिस ने जबरदस्ती कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया।
गिरफ्तार होने वालों में प्रमुख रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, मेहदी हसन, अशोक सिंह, बिनीत चौबे, आशीष गुप्ता, अब्दुल हमीद, अफसर खान, रमेश गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, समसुद्दीन, मनोज चौबे और वीरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने इसे लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास बताते हुए कहा कि कांग्रेस हर हाल में जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी।