वाराणसी
क्रेडिट कार्ड के नाम पर 52 हजार रुपये की ठगी
शिवपुर (वाराणसी)। साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर परमानंदपुर निवासी एक व्यक्ति से 52,000 रुपये की ठगी कर ली। तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं।
परमानंदपुर के रहने वाले सुनील कुमार ने शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, 19 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उन्हें क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा दिया और एक एपीके (APK) एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही सुनील ने वह एप्लीकेशन डाउनलोड किया, उनके खाते से तुरंत 51,001 रुपये कट गए। थोड़ी ही देर बाद, 1,000 रुपये और कट गए।
फ्रॉड का एहसास होते ही सुनील कुमार ने शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर साइबर ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान कॉल या एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले पूरी सतर्कता बरतें और ऐसी गतिविधियों से बचें।