मऊ
फार्मर रजिस्ट्री जरूरी, 31 जनवरी तक कराएं नहीं तो योजना से होंगे वंचित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मऊ जिले में कुल 2,45,872 लाभार्थी किसानों में से अब तक केवल 2,393 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि जिन किसानों ने फार्मर आईडी जेनरेट नहीं कराई वे अगली किस्त के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
इसके लिए 16 दिसंबर 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों की रजिस्ट्री और किसान कार्ड तैयार करने के लिए जिले भर में कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में दो-दो क्षेत्रीय कार्मिक (लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मी और पंचायत सहायक) तैनात किए जाएंगे।
अब तक रजिस्ट्री कराने की तिथि 31 दिसंबर 2024 थी लेकिन किसानों द्वारा बड़ी संख्या में रजिस्ट्री न कराने के कारण इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दिया गया है। यदि इस तिथि के बाद भी किसान रजिस्ट्री नहीं कराते हैं तो वे न सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि से बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं जैसे आपदा राहत, फसल बीमा आदि से भी वंचित हो जाएंगे।
किसान कैंपों के दौरान अपनी रजिस्ट्री करवा सकते हैं, साथ ही वे स्वयं अपनी जानकारी जन सेवा केंद्रों या अपने मोबाइल से भी वेब पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समय पर दिलवाना है। यह योजना किसानों के लिए कृषि ऋण, कृषि सेवाओं और अन्य सरकारी सुविधाओं को सुगम बनाएगी।