मिर्ज़ापुर
अनियंत्रित ट्रक ने नीम के पेड़ में मारी टक्कर, बिजली पोल टूटा; आपूर्ति बाधित
मड़िहान (मिर्जापुर)। सोमवार की भोर में मड़िहान बाजार स्थित सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली पोल और नीम के पेड़ से टकरा गया, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ट्रक ने दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गया। अच्छी बात यह रही कि इस घटना के वक्त न तो कोई वाहन सामने से आ रहा था और न ही सुबह की सैर पर कोई व्यक्ति निकला था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बिजली पोल टूटने के कारण मड़िहान के कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को थाने ले गई, जबकि चालक फरार हो गया। क्षतिग्रस्त दुकानों में जेके क्लेक्शन, बाबा जनरल स्टोर, विजयी शर्मा की फुल्की चाट की ठेला और तीन विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।