Connect with us

पूर्वांचल

पूजा विशेष ट्रेन कटिहार-आनन्द विहार का संचालन रविवार से प्रारंभ, अन्य ट्रेनो की समय सारणी में बदलाव

Published

on

वाराणसी। आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 09644 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अक्टूबर, 2021 को तथा 09643 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस से कटिहार से 01 नवम्बर, 2021 को 01 फेरे हेतु निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

09644 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 17.10 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 20.33 बजे, बरेली से 21.56 बजे, शाहजहाॅपुर से 23.02 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, रूदौली से 03.50 बजे, फैजाबाद से 04.23 बजे, शाहगंज से 07.05 बजे, आजमगढ़ से 07.55 बजे, मऊ से 08.55 बजे, बलिया से 10.25 बजे, छपरा से 12.50 बजे, हाजीपुर से 14.05 बजे, बरौनी से 16.35 बजे तथा नवगछिया से 18.38 बजे छूटकर कटिहार 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09643 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 01 नवम्बर, 2021 को कटिहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नवगछिया से 00.40 बजे, बरौनी से 02.50 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, छपरा से 06.30 बजे, बलिया से 07.35 बजे, मऊ से 09.10 बजे, आजमगढ़ 10.05 बजे, शाहगंज से 11.30 बजे, फैजाबाद से 12.32 बजे, रूदौली से 13.22 बजे, लखनऊ से 16.00 बजे, शाहजहाॅपुर से 18.47 बजे, बरेली से 19.52 बजे तथा मुरादाबाद से 21.35 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 00.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page