गाजीपुर
इंडियन खजूर एंड ड्राई फ्रूट कॉर्नर का भव्य उद्घाटन
मोहम्मदाबाद में ड्राई फ्रूट्स के विशेषज्ञ चुल्ला राईनी ने किया उद्घाटन
गाजीपुर। तहसील गोलंबर के पास मोहम्मदाबाद में इंडियन खजूर एंड ड्राई फ्रूट कॉर्नर का भव्य उद्घाटन हुआ। ड्राई फ्रूट्स के विशेषज्ञ चुल्ला राईनी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर दुकान के प्रोपराइटर मेराज ने बताया, “हमारा मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के खजूर और ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध कराना है। हमारी प्राथमिकता है कि हमारे ग्राहक संतुष्ट होकर यहां से जाएं।”
गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि पर जोर
ड्राई फ्रूट्स के विशेषज्ञ चुल्ला राईनी ने कहा कि गुणवत्ता पर ध्यान देकर ग्राहकों का विश्वास जीतना किसी भी व्यापार की सफलता का मूल मंत्र है। इस प्रकार की दुकानें स्थानीय लोगों को बेहतर उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने नई दुकान की सफलता की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इस नए उद्यम की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक कदम बताया।