गाजीपुर
गहमर क्षेत्र में शराब तस्करी बढ़ी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
गहमर (गाजीपुर)। कर्मनाशा नदी के तटीय इलाकों में शराब तस्करी का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। शराब माफिया सड़क, रेल और जल मार्ग का इस्तेमाल कर बिहार में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है। हालात यह हैं कि स्थानीय पुलिस की कार्यशैली और उनके माफियाओं से मिलीभगत पर सवाल उठ रहे हैं।
हाल ही में गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा बाजार में पुलिस ने एक लग्जरी वाहन पकड़ा, जिसमें 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर खेतों के रास्ते इस शराब को बिहार भेजने की तैयारी में थे।
स्थानीय लोगों का मानना है कि बिहार में शराबबंदी के कारण वहां शराब की अधिक मांग और मुनाफे ने तस्करों को अधिक सक्रिय कर दिया है। तस्करी में महिलाओं की भी अहम भूमिका है, जो कई तरीकों से शराब की खेप बिहार तक पहुंचा रही हैं। तस्करी के कारण अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अक्टूबर 2023 में भतौरा गांव में एक देशी शराब सेल्समैन को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी और गल्ला लूट लिया। ऐसी घटनाओं ने स्थानीय लोगों के मन में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।
गहमर कोतवाल रामसजन नागर ने बताया कि कर्मनाशा तटवर्ती इलाकों में पुलिस नियमित गश्त कर रही है। शराब तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी भी की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की। बावजूद इसके क्षेत्र में शराब तस्करी पूरी तरह से रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। यदि ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।