गाजीपुर
रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, परिवार में कोहराम
भांवरकोल (गाजीपुर)। चंद्रभान गुप्ता (54 वर्ष), ग्राम पंचायत कुंडेसर निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित बगहा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, चंद्रभान गुप्ता बीते 3 दिसंबर की शाम को बिना किसी को बताए घर से निकले थे। परिवारवालों ने जब उनकी खोजबीन शुरू की तो उनका कोई पता नहीं चला। फोन पर बातचीत के दौरान वे कभी बलिया में होने की बात कह रहे थे तो कभी मुहम्मदाबाद। सही जानकारी न मिलने से परिजन बेहद परेशान थे और अपनी तरफ से लगातार तलाश कर रहे थे।
9 दिसंबर की सुबह स्थानीय पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि बगहा रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिला है, जिसकी पहचान मृतक के पास मौजूद श्रम कार्ड से हुई। सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक की पत्नी कलावती देवी और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। इस दुखद घटना की सूचना मिलने पर मृतक के बड़े बेटे आशुतोष गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ शव को लाने के लिए बगहा रवाना हो गए।
चंद्रभान गुप्ता अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में गम और सवालों का माहौल है। चर्चा है कि आखिर चंद्रभान गुप्ता ने ऐसा कदम क्यों उठाया। क्या उन्हें कोई जबरदस्ती लेकर गया था, या इसके पीछे कोई और वजह थी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।