वाराणसी
पल्स पोलियो अभियान शुरू, बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की पहल
वाराणसी। पल्स पोलियो विशेष अभियान की जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.के. मौर्या, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ. चेल्सी, यूनिसेफ की बीएमसी और नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताएं शामिल हुईं। इस दौरान सभी ने “बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है पोलियो से बचाना है” जैसे नारे लगाए।
जिले में आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया है जिसमें 5 वर्ष तक के 5,68,511 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को बूथ दिवस से हुई, जिसमें जिले के 1813 बूथों पर पोलियो दवा दी जाएगी। इसके अलावा, 1265 घर-घर भ्रमण टीमें और 36 ट्रांजिट टीमें भी लगाई गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप बूथ पर ही खुराक दिलवाएं। जो बच्चे बूथ पर नहीं पहुंच पाएंगे उन्हें 9 दिसंबर से घर-घर जाकर दवा दी जाएगी। इसके बाद भी कोई बच्चा छूट जाता है तो 16 दिसंबर को पोलियो की खुराक दी जाएगी। सभी से आग्रह है कि सतर्क रहें और अपने बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए खुराक अवश्य दिलवाएं।