Connect with us

पूर्वांचल

एसओ सरपतहा और मड़ियाहूं को पुलिस अधीक्षक ने लगायी फटकार

Published

on

अपराध नियंत्रण में लापरवाही पर नाराजगी

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने गुरुवार देर रात क्राइम मीटिंग के दौरान विभिन्न थाना प्रभारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। करीब ढाई घंटे तक चली इस मीटिंग में एसओ सरपतहा मनोज सिंह और थाना प्रभारी मड़ियाहूं अनिल कुमार को फटकार लगाते हुए सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।

अपराध नियंत्रण में लापरवाही पर नाराजगी

क्राइम मीटिंग रात 10 बजे शुरू हुई और 12:30 बजे तक चली। इस दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्रों में हो रही आपराधिक घटनाओं की जानकारी ली। लगातार बढ़ रही घटनाओं और अपराधियों पर कार्रवाई में ढिलाई को लेकर एसओ सरपतहा और मड़ियाहूं को फटकार लगाई गई। थाना प्रभारी मड़ियाहूं को हाल ही में हुई घटनाओं में लापरवाही पर चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सांप्रदायिक तनाव रोकने और निष्पक्षता पर जोर

Advertisement

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही, वर्तमान में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पूरी निष्पक्षता के साथ सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन न करने वालों और लाउडस्पीकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए भी स्पष्ट आदेश दिए गए।

इस बैठक में एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ प्रतिमा वर्मा, देवेश सिंह, विवेक सिंह सहित सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page