पूर्वांचल
15वें वित्त आयोग के कार्यों की समीक्षा, अधूरे कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में आज 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के अंतर्गत वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए नॉन मिलियन प्लस सिटी के टाइड और अनटाइड अनुदान से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की अनुदान राशि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ कार्य अधूरे पाए गए जिस पर उन्होंने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।
साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम और द्वितीय किस्त की अनुदान राशि का उपयोग शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार और निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने का निर्देश दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कार्य निर्धारित समय और गुणवत्ता के साथ पूर्ण नहीं किए गए तो संबंधित अधिशासी अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।