वाराणसी
राजातालाब बार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
वाराणसी। तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को काफी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 2591 मतदाताओं में से 1591 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर उपाध्याय, नारायणी सिंह, राजेश कुमार सिंह और ओम प्रकाश पांडे के बीच मुकाबला हुआ।
महामंत्री पद पर अनिल कुमार सिंह, अमृत प्रताप सिंह, संतोष कुमार चौबे और सतीश कुमार पांडे के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अमित प्रताप सिंह और संजय कुमार वर्मा के बीच प्रतिस्पर्धा रही।
कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार वर्मा और धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा के बीच मुकाबला हुआ जबकि संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए परमहंस पटेल, राजकुमार यादव और सिद्धार्थ कुमार राय के बीच घमासान रहा।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधे मोहन त्रिपाठी, सुरेश लाल श्रीवास्तव, शिवपूजन सिंह गौतम और बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष मोहन यादव ने अपनी भूमिका निभाई।
वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र कुमार पाठक और विंध्याचल चौबे भी पर्यवेक्षक मंडल का हिस्सा रहे। चुनाव संचालन समिति में दिनेश कुमार शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, रामजी सिंह पटेल, विजय कुमार भारती और मनोज कुमार मिश्रा शामिल रहे। विशेष सहयोगी के रूप में विश्वजीत श्रीवास्तव और बालकरण यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।