वाराणसी
व्यापारियों ने आक्रोश मार्च निकाल कर फूंका बांग्लादेश का पुतला
हिंदुओं पर अत्याचार का वाराणसी में जबरदस्त विरोध
वाराणसी में बांग्लादेश के खिलाफ लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वेश्वरगंज-भैरवनाथ व्यापार मंडल के व्यापारियों ने मछोदरी पार्क से एक आक्रोश मार्च निकाला और बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान व्यापारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हस्तक्षेप करने और सनातन धर्मियों की रक्षा करने की मांग की।
हालांकि पुलिस ने व्यापारियों को मछोदरी पार्क के गेट पर ही रोक लिया और उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। व्यापारियों ने बताया कि वे विश्वेश्वरगंज जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक लिया।
इस विरोध प्रदर्शन में व्यापारियों ने हिंदू एकता के नारे लगाए और बांग्लादेश में हो रहे सनातन धर्मियों के अत्याचारों और हत्या के खिलाफ अपना विरोध जताया। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनमें लिखा था कि भारत अपनी सेना को बांग्लादेश में घुसने की अनुमति दे ताकि आतंकवादियों को मारा जा सके।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें मछोदरी पार्क के गेट पर ही रोक लिया जिसके बाद व्यापारियों ने सड़क पर पुतला फूंककर विरोध जताया। विश्वेश्वरगंज-भैरवनाथ व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में सनातन धर्मियों के साथ जो हो रहा है वह पूरी तरह से गलत है।
उनका कहना था कि बांग्लादेश सरकार को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और जो सनातन धर्मी जेल में बंद हैं उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और बांग्लादेश में सनातन धर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों को समझाया और शांत कराया लेकिन उन्हें विश्वेश्वरगंज चौराहे तक जाने की अनुमति नहीं दी जिससे व्यापारी आक्रोशित हो गए।