पूर्वांचल
जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार सुबह रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरने वाले आगंतुकों के लिए बनाए गए रजिस्टर का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि प्रत्येक आगंतुक का नाम, मोबाइल नंबर, और उनका गंतव्य स्थान रजिस्टर में व्यवस्थित रूप से दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरा में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, गोवा लाल को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरा में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरा में ठहरने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी सतर्क रहें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल भी उपस्थित रहे।