पूर्वांचल
विन्ध्य पण्डा समाज के चुनाव की तैयारी पर समीक्षा बैठक संपन्न
निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में विन्ध्य पण्डा समाज के चुनाव की तैयारियों और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, और विन्ध्य पण्डा समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विन्ध्य विकास प्राधिकरण के बाइलॉज के अनुसार प्रत्येक परिवार के मुखिया को निर्धारित शुल्क चुनाव से पहले जमा करना अनिवार्य है। सभी परिवारों की सूची नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि पहचान पत्र जारी करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद की बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई, तो संबंधित संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।