पूर्वांचल
द्युति का राष्ट्रीय मंच पर चयन, गांव में खुशी की लहर
गोरखपुर/ गाजीपुर। राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता में जनपद की होनहार बिटिया द्युति कृति धान्या ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराने का मौका हासिल किया है। द्युति मूल रूप से ग्राम कलिजपुर, पोस्ट रामपुर भद्र की निवासी हैं। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत मानवेन्दु पाण्डेय “रानू” की ज्येष्ठ पुत्री हैं।
द्युति की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से पांच तक रेशमा प्राथमिक विद्यालय, कुचौरा गोसन्देपुर में हुई। वर्तमान में वह गोरखपुर स्थित वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा 7 की छात्रा हैं।
द्युति के चयन से घर-परिवार, पड़ोस, गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि के पीछे खेल के प्रति प्रेरणा का बड़ा श्रेय उनकी दादी, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा पाण्डेय को जाता है।
गांव-क्षेत्र के लोग द्युति की इस उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। द्युति के चयन से क्षेत्र में बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।