अपराध
साड़ी व्यापारी को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में साड़ी व्यापारी पर हमले की कोशिश और उनके ड्राइवर व गनर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी की गाड़ी को रोकने की कोशिश
गुरुबाग निवासी एक प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारी जिनके शहर में कई नामी साड़ी प्रतिष्ठान हैं। बीती रात व्यापारिक मीटिंग के बाद अपने होटल व्यवसाई मित्र के साथ घर लौट रहे थे। व्यापारी ने बताया कि अंधरापुल के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी, जो पिछले कुछ दिनों से उनकी रेकी कर रही थी। वह मलदहिया के पास उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की।
संयोगवश, व्यापारी और उनके मित्र दूसरी गाड़ी में सवार थे। स्कॉर्पियो में सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी समझकर वह वाहन रोका, जिसमें व्यापारी का सरकारी गनर और ड्राइवर बैठे थे। हमलावर असलहे के साथ गाड़ी में व्यापारी को ढूंढने लगे। जब उन्हें पता चला कि व्यापारी दूसरी गाड़ी में हैं, तो उन्होंने गनर और ड्राइवर को धमकी देते हुए कहा, “अगर आज वह मिल जाता तो उसे गोली मार देते।”
घटना मलदहिया इलाके के सीसीटीवी कैमरों में कैद होने की बात सामने आई है। फुटेज में स्कॉर्पियो गाड़ी और उसमें सवार हमलावरों की गतिविधियां दर्ज हुई हैं। साड़ी व्यापारी की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने सोना तालाब निवासी एक दबंग के पुत्र और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
