अपराध
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले में मंगलवार रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सैदपुर और खानपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक 25,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी खानपुर और सैदपुर पुलिस टीम जोगीपुर तिराहे पर गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मसूदा मोड़ पर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह बदमाश भागने लगा और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। बदमाश ने झाड़ियों में छिपकर पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी सैदपुर भेजा।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव (पुत्र सुरेश यादव), निवासी ग्राम सरायसदकर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए भागा और डर के कारण फायरिंग की।
