अपराध
पत्नी और सास की हत्या का आरोपी जोशेफ पीटर का बयानः “मुझे कोई पछतावा नहीं है”
कानपुर में रविवार रात एक डबल मर्डर के बाद आरोपी जोशेफ पीटर जो चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता था पुलिस के सामने आया। हत्या के बाद वह मौके पर ही बैठा रहा और मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जोशेफ पीटर ने पुलिस से कहा कि उसे अपनी पत्नी और सास की हत्या का कोई पछतावा नहीं है और वह मौके से भागा नहीं क्योंकि वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता था।जोशेफ ने 2017 में अपनी मौसी की बेटी कामिनी सिंह से लव मैरिज की थी।
उसने अपनी ज़िंदगी की सारी खुशियाँ और परिवार को छोड़कर कामिनी से शादी की थी लेकिन उसे धोखा मिला। कामिनी का अफेयर दिल्ली के एक लड़के से था और जब जोशेफ ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह नहीं मानी।
जोशेफ ने अपनी सास पर भी आरोप लगाया कि वह कामिनी का साथ देती थी और उसे भड़काती थी।रविवार रात कामिनी और जोशेफ के बीच इसी अफेयर को लेकर झगड़ा हुआ।
जब कामिनी अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी तो जोशेफ ने चापड़ से उसकी गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बीच-बचाव करने आई सास को भी उसने चापड़ से हमला कर मार डाला।जोशेफ ने पुलिस से कहा कि वह इस घुटन से उबर नहीं पा रहा था और अब उसकी सहनशक्ति खत्म हो गई थी। उसने अपना गुस्सा नियंत्रित नहीं किया और दोनों को मार डाला।
फिर उसने पुलिस को कहा कि अब वह जेल में सजा भोगने के लिए तैयार है क्योंकि वह अब और नहीं सह सकता था।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और जोशेफ को गिरफ्तार कर लिया।
