दुर्घटना
मंत्री नंदी की फ्लीट की बोलेरो ट्रैक्टर से टकरायी, चार घायल

संत कबीर नगर में शनिवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के सुरक्षा काफिले की बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान और गाड़ी का चालक घायल हो गए।
यह घटना उस समय हुई जब मंत्री नंदी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसा कांटी चौकी के पास हुआ, जहां सुरक्षा काफिले की बोलेरो अचानक सामने आए ट्रैक्टर से टकरा गई।
घायलों में बोलेरो चालक नीरज और सीआरपीएफ के तीन जवान शामिल हैं। सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।