राष्ट्रीय
क्यूआर कोड से लैस होगा पैन कार्ड, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस नई पहल के तहत पैन कार्ड अब क्यूआर कोड के साथ जारी किए जाएंगे। पुराने पैन कार्ड धारकों को यह अपग्रेड मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 1,435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा जाएगा, जिससे कार्ड को डिजिटल और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके।”

पुराना सॉफ्टवेयर बनेगा डिजिटल सिस्टम
मंत्री वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में पैन कार्ड को संचालित करने वाला सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराना है, जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। नई प्रणाली के तहत पैन कार्ड से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा। इससे शिकायतों का समय पर निपटारा करना आसान हो जाएगा।
सरकार के इस कदम से पैन कार्ड की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही नागरिकों को सुविधाजनक और आधुनिक सेवाएं भी प्रदान की जा सकेंगी।
